Saturday, August 17, 2013

असली लूटेरे कौन?

एक बैँक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने चेतावनी देते
हुए
कहा
ये पैसा देश का है और जान आपकी अपनी
सब लोग लेट जाओ तूरंत ... क्विक
सब लोग लेट गये !
[इसे कहते हैँ - 'Mind Changing Concept']
एक महिला उत्तेजक मुद्रा मेँ लेटी थी
लुटेरों के मुखिया ने उससे कहा -
'ये लूट है रेप नहीँ तमीज से लेटो'
[इसे कहते हैँ - 'Focusing']
लुटेरों का एक साथी जो कि MBA किये हुआ था,
उसने कहा कि पैसे गिन लेँ ?
मुखिया ने कहा बेवकुफ वो टीवी पर देखना न्यूज में,
[इसे कहते हैँ - 'Experience']
लुटेरे 20 लाख लेकर भाग गए
असिस्टेंट मैनेजर ने कहा - 'एफ आई आर' करें ?
मैनेजर ने कहा - '10 लाख निकाल लो और जो हमने 50
लाख का
गबन किया वो भी लूट में जोड़ लो .... काश हर महीने
डकैती हो'
[इसे कहते हैँ - 'Opportunity']
टीवी पर न्यूज आई - "बैँक से 80 लाख लूटे"
लुटेरोँ ने कई बार गिने 20 लाख ही थे
उनको समझ में आ गया कि इतनी जोखिम के बाद
उनको 20
लाख ही मिले,
जबकि साले मैनेजर ने 60 लाख यूंही बना लिए
असली लूटेरे कौन ??
हा हा हा हा...

Sunday, August 11, 2013

तलवारबाजी

तलवार बाजी के मुकाबले मेँ. .
एक चाइनीज ने बाल के दो टुकड़े कर दिये
एक पाकिस्तानी ने उड़ती हुई मक्खी की गर्दन काट
दी . .
.
इब अपने भारतीय की बारी आई ।
भारतीय ने मच्छर उड़ाया.. तलवार घुमाई. . . लेकिन
फिर भी मच्छर उड़ता ही रहा. .
पाकिस्तानी : मच्छर तो उड़ रहा है. .
.
.
भारतीय मुस्कुराता हुआ बोला - "बस
उड़ता ही रहेगा बाप कभी नहीँ बन पायेगा "

Wednesday, August 7, 2013

निर्मल बाबा

पप्पू:- बाबा मुझे रास्ता दिखाओ...मेरी शादी नही हो राही है, मैं बहुत चिंतीत हुं...

निर्मल बाबा:- बेटा आप क्या करते हो..??

पप्पू:- शादी होने के लिये कौनसा काम उचित रहेगा बाबा..??

निर्मल बाबा:- तुम मिठाई कि दुकान खोल दो..किरपा आनी शुरू जायेगी..

पप्पू:- बाबा, वो खोली हुई है, मेरे फादर कि मिठाई कि हि दुकान है...

बाबा:- दुकान शनिवार के दिन सुबह ९ बजे खोल दिया करो...

पप्पू:- शनि मंदिर के पास हि मेरी दुकान है और ९ बजे हि खोलता हुं...

बाबा:- काले रंग के कुत्ते को मिठाई खिलाया करो...

पप्पू:- मेरे घर में बाबा एक काला कुत्ता हि है, सुबह शाम उसको मिठाई खिलाता हुं...

बाबा:- सोमवार को शिव मंदिर जाया करो...किरपा आनी शुरू जायेगी..

पप्पू:- मैं केवल सोमवार हि नही हरदिन शिव मंदिर जाता हुं बाबा...

बाबा:-कितने भाई बहन है...??

पप्पू:- बाबा आपके हिसाब से 'शादी होने के लिये' कितने भाई बहन होने चाहिये..??

बाबा:- दो भाई और एक बहन..

पप्पू:- मेरे तो सच में दो भाई और एक बहन है बाबा...

बाबा:- दान किया करो..

पप्पू:- बाबा मैने अनाथ आश्रम खोल रखा है, रोज दान करता हुं...

बाबा:- बद्रीनाथ कितनी बार गये हो ..??

पप्पू:- बाबा आपके हिसाब से 'शादी होने के लिये' कितनी बार बद्रीनाथ जाना चाहिये..??

बाबा:- कम से कम २ बार...

पप्पू:- मैं ३ बार जा चुका हुं बाबा...बाबा, एक सवाल पुछु आपसे..??

बाबा:- हां बेटा जरूर...

पप्पू:- क्या मेरे माथे पे आपको 'चुतीया' लिखा हुआ दिख रहा है..??

बाबा:- नही तो...

पप्पू:- तो फिर क्युं बैठे बैठे इतने सारे लोगोंको चुतीया बनाते हो..?? और एक बात बोलू बाबा...??

बाबा:- हां बोलो..

पप्पू:- मैं पहले से शादीशुदा हुं, और दो बच्चोंका बाप भी..इधर से गुजर रहा था, सोचा जाते जाते थोडी उंगली कर दू और आपकी पोल खोल दू...

Friday, August 2, 2013

गाय

एक लडका अपने गाँव मे गाय चरा रहा था..
एक बाहर से आये हुये सज्जन ने उससे पूछा "
एक गाय कितना चारा खाती है..?? "
लडके ने पूछा " कौन सी वाली गाय..??
काली वाली या फिर सफेद वाली..?? "
सज्जन ने कहा " काली वाली..."
लडके ने कहा " लगभग पांच किलो.."
सज्जन ने पूछा " और सफेद वाली...?? "
लडके ने कहा " वो भी लगभग पांच किलो.."
सज्जन ने पूछा " गाय दूध
कितना देती है...?? "
लडके ने पूछा " कौन सी वाली...??
काली वाली या फिर सफेद वाली.."
सज्जन ने कहा " काली वाली..."
लडके ने जवाब दिया " दस लीटर दूध
देती है.."
सज्जन ने पूछा " और सफेद वाली कितना दूध
देती है...?? "
लडके ने कहा " सफेद वाली भी दस लीटर दूध
देती है..."
सज्जन ने चिड कर कहा " अबे उल्लू के पट्ठे..!!
जब दोनो ही एक ही बराबर खाती है और
एक ही बराबर दूध देती है..तो अलग
क्यों बता रहा है..? "
लडके ने कहा " वो काली वाली गाय मेरे
पिताजी की है इसलिये..."
सज्जन ने झल्लाकर पूछा " तो फिर ये सफेद
वाली गाय किसकी है...?? "
लडके ने कहा
>>>>
>>>>
>>>>
" ये भी मेरे पिताजी की ही है.."

Thursday, August 1, 2013

किताब

एक आदमी लायब्रेरियन के पास पंहुचा : "भाई साहब आप मुझे आत्महत्या पर कोई किताब दे सकते है ।
लायब्रेरियन : नहीं दे सकता । आप लौटायेंगे नहीं !