ये पोस्ट ना पडकर आपको जीवन भर अफसोस रहेगा...
अमेरिका की बात हैं. एक युवक को व्यापार में बहुत नुकसान उठाना पड़ा. उसपर बहुत कर्ज चढ़ गया, तमाम जमीन जायदाद गिरवी रखना पड़ी . दोस्तों ने भी मुंह फेर लिया, जाहिर हैं वह बहुत हताश था. कही से कोई राह नहीं सूझ रही थी. आशा की कोई किरण दिखाई न देती थी. एक दिन वह एक park में बैठा अपनी परिस्थितियो पर चिंता कर रहा था. तभी एक बुजुर्ग वहां पहुंचे. कपड़ो से और चेहरे से वे काफी अमीर लग रहे थे. बुजुर्ग ने चिंता का कारण पूछा तो उसने अपनी सारी कहानी बता दी. बुजुर्ग बोले -” चिंता मत करो. मेरा नाम John D. Rockefeller है. मैं तुम्हे नहीं जानता,पर तुम मुझे सच्चे और ईमानदार लग रहे हो. इसलिए मैं तुम्हे दस लाख डॉलर का कर्ज देने को तैयार हूँ.” फिर जेब से checkbook निकाल कर उन्होंने रकम दर्ज की और उस व्यक्ति को देते हुए बोले, “नौजवान, आज से ठीक एक साल बाद हम ठीक इसी जगह मिलेंगे. तब तुम मेरा कर्ज चुका देना.” इतना कहकर वो चले गए. युवक shocked था. Rockefeller तब america के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे. युवक को तो भरोसा ही नहीं हो रहा था की उसकी लगभग सारी मुश्किल हल हो गयी. उसके पैरो को पंख लग गये. घर पहुंचकर वह अपने कर्जो का हिसाब लगाने लगा. बीसवी सदी की शुरुआत में 10 लाख डॉलर बहुत बड़ी धनराशि होती थी और आज भी है. अचानक उसके मन में ख्याल आया. उसने सोचा एक अपरिचित व्यक्ति ने मुझपे भरोसा किया, पर मैं खुद पर भरोसा नहीं कर रहा हूँ. यह ख्याल आते ही उसने चेक को संभाल कर रख लिया. उसने निश्चय कर लिया की पहले वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेगा, पूरी मेहनत करेगा की इस मुश्किल से निकल जाए. उसके बाद भी अगर कोई चारा न बचे तो वो check use करेगा. उस दिन के बाद युवक ने खुद को झोंक दिया. बस एक ही धुन थी, किसी तरह सारे कर्ज चुकाकर अपनी प्रतिष्ठा को फिर से पाना हैं. उसकी कोशिशे रंग लाने लगी. कारोबार उबरने लगा, कर्ज चुकने लगा. साल भर बाद तो वो पहले से भी अच्छी स्तिथि में था. निर्धारित दिन ठीक समय वह बगीचे में पहुँच गया. वह चेक लेकर Rockefeller की राह देख रहा था की वे दूर से आते दिखे. जब वे पास पहुंचे तो युवक ने बड़ी श्रद्धा से उनका अभिवादन किया. उनकी ओर चेक बढाकर उसने कुछ कहने के लिए मुंह खोल ही था की एक नर्स भागते हुए आई और झपट्टा मरकर वृद्ध को पकड़ लिया. युवक हैरान रह गया. नर्स बोली, “यह पागल बार बार पागलखाने से भाग जाता हैं और लोगो को जॉन डी . Rockefeller के रूप में check बाँटता फिरता हैं. ” अब वह युवक पहले से भी ज्यादा हैरान रह गया. जिस check के बल पर उसने अपना पूरा डूबता कारोबार फिर से खड़ा किया,वह फर्जी था. पर यह बात जरुर साबित हुई की वास्तविक जीत हमारे इरादे , हौंसले और प्रयास में ही होती हैं. हम सभी यदि खुद पर विश्वास रखे तो यक़ीनन किसी भी असुविधा से, situation से निपट सकते है.
Sunday, November 3, 2013
Saturday, August 17, 2013
असली लूटेरे कौन?
एक बैँक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने चेतावनी देते
हुए
कहा
ये पैसा देश का है और जान आपकी अपनी
सब लोग लेट जाओ तूरंत ... क्विक
सब लोग लेट गये !
[इसे कहते हैँ - 'Mind Changing Concept']
एक महिला उत्तेजक मुद्रा मेँ लेटी थी
लुटेरों के मुखिया ने उससे कहा -
'ये लूट है रेप नहीँ तमीज से लेटो'
[इसे कहते हैँ - 'Focusing']
लुटेरों का एक साथी जो कि MBA किये हुआ था,
उसने कहा कि पैसे गिन लेँ ?
मुखिया ने कहा बेवकुफ वो टीवी पर देखना न्यूज में,
[इसे कहते हैँ - 'Experience']
लुटेरे 20 लाख लेकर भाग गए
असिस्टेंट मैनेजर ने कहा - 'एफ आई आर' करें ?
मैनेजर ने कहा - '10 लाख निकाल लो और जो हमने 50
लाख का
गबन किया वो भी लूट में जोड़ लो .... काश हर महीने
डकैती हो'
[इसे कहते हैँ - 'Opportunity']
टीवी पर न्यूज आई - "बैँक से 80 लाख लूटे"
लुटेरोँ ने कई बार गिने 20 लाख ही थे
उनको समझ में आ गया कि इतनी जोखिम के बाद
उनको 20
लाख ही मिले,
जबकि साले मैनेजर ने 60 लाख यूंही बना लिए
असली लूटेरे कौन ??
हा हा हा हा...
हुए
कहा
ये पैसा देश का है और जान आपकी अपनी
सब लोग लेट जाओ तूरंत ... क्विक
सब लोग लेट गये !
[इसे कहते हैँ - 'Mind Changing Concept']
एक महिला उत्तेजक मुद्रा मेँ लेटी थी
लुटेरों के मुखिया ने उससे कहा -
'ये लूट है रेप नहीँ तमीज से लेटो'
[इसे कहते हैँ - 'Focusing']
लुटेरों का एक साथी जो कि MBA किये हुआ था,
उसने कहा कि पैसे गिन लेँ ?
मुखिया ने कहा बेवकुफ वो टीवी पर देखना न्यूज में,
[इसे कहते हैँ - 'Experience']
लुटेरे 20 लाख लेकर भाग गए
असिस्टेंट मैनेजर ने कहा - 'एफ आई आर' करें ?
मैनेजर ने कहा - '10 लाख निकाल लो और जो हमने 50
लाख का
गबन किया वो भी लूट में जोड़ लो .... काश हर महीने
डकैती हो'
[इसे कहते हैँ - 'Opportunity']
टीवी पर न्यूज आई - "बैँक से 80 लाख लूटे"
लुटेरोँ ने कई बार गिने 20 लाख ही थे
उनको समझ में आ गया कि इतनी जोखिम के बाद
उनको 20
लाख ही मिले,
जबकि साले मैनेजर ने 60 लाख यूंही बना लिए
असली लूटेरे कौन ??
हा हा हा हा...
Sunday, August 11, 2013
तलवारबाजी
तलवार बाजी के मुकाबले मेँ. .
एक चाइनीज ने बाल के दो टुकड़े कर दिये
एक पाकिस्तानी ने उड़ती हुई मक्खी की गर्दन काट
दी . .
.
इब अपने भारतीय की बारी आई ।
भारतीय ने मच्छर उड़ाया.. तलवार घुमाई. . . लेकिन
फिर भी मच्छर उड़ता ही रहा. .
पाकिस्तानी : मच्छर तो उड़ रहा है. .
.
.
भारतीय मुस्कुराता हुआ बोला - "बस
उड़ता ही रहेगा बाप कभी नहीँ बन पायेगा "
एक चाइनीज ने बाल के दो टुकड़े कर दिये
एक पाकिस्तानी ने उड़ती हुई मक्खी की गर्दन काट
दी . .
.
इब अपने भारतीय की बारी आई ।
भारतीय ने मच्छर उड़ाया.. तलवार घुमाई. . . लेकिन
फिर भी मच्छर उड़ता ही रहा. .
पाकिस्तानी : मच्छर तो उड़ रहा है. .
.
.
भारतीय मुस्कुराता हुआ बोला - "बस
उड़ता ही रहेगा बाप कभी नहीँ बन पायेगा "
Wednesday, August 7, 2013
निर्मल बाबा
पप्पू:- बाबा मुझे रास्ता दिखाओ...मेरी शादी नही हो राही है, मैं बहुत चिंतीत हुं...
निर्मल बाबा:- बेटा आप क्या करते हो..??
पप्पू:- शादी होने के लिये कौनसा काम उचित रहेगा बाबा..??
निर्मल बाबा:- तुम मिठाई कि दुकान खोल दो..किरपा आनी शुरू जायेगी..
पप्पू:- बाबा, वो खोली हुई है, मेरे फादर कि मिठाई कि हि दुकान है...
बाबा:- दुकान शनिवार के दिन सुबह ९ बजे खोल दिया करो...
पप्पू:- शनि मंदिर के पास हि मेरी दुकान है और ९ बजे हि खोलता हुं...
बाबा:- काले रंग के कुत्ते को मिठाई खिलाया करो...
पप्पू:- मेरे घर में बाबा एक काला कुत्ता हि है, सुबह शाम उसको मिठाई खिलाता हुं...
बाबा:- सोमवार को शिव मंदिर जाया करो...किरपा आनी शुरू जायेगी..
पप्पू:- मैं केवल सोमवार हि नही हरदिन शिव मंदिर जाता हुं बाबा...
बाबा:-कितने भाई बहन है...??
पप्पू:- बाबा आपके हिसाब से 'शादी होने के लिये' कितने भाई बहन होने चाहिये..??
बाबा:- दो भाई और एक बहन..
पप्पू:- मेरे तो सच में दो भाई और एक बहन है बाबा...
बाबा:- दान किया करो..
पप्पू:- बाबा मैने अनाथ आश्रम खोल रखा है, रोज दान करता हुं...
बाबा:- बद्रीनाथ कितनी बार गये हो ..??
पप्पू:- बाबा आपके हिसाब से 'शादी होने के लिये' कितनी बार बद्रीनाथ जाना चाहिये..??
बाबा:- कम से कम २ बार...
पप्पू:- मैं ३ बार जा चुका हुं बाबा...बाबा, एक सवाल पुछु आपसे..??
बाबा:- हां बेटा जरूर...
पप्पू:- क्या मेरे माथे पे आपको 'चुतीया' लिखा हुआ दिख रहा है..??
बाबा:- नही तो...
पप्पू:- तो फिर क्युं बैठे बैठे इतने सारे लोगोंको चुतीया बनाते हो..?? और एक बात बोलू बाबा...??
बाबा:- हां बोलो..
पप्पू:- मैं पहले से शादीशुदा हुं, और दो बच्चोंका बाप भी..इधर से गुजर रहा था, सोचा जाते जाते थोडी उंगली कर दू और आपकी पोल खोल दू...
निर्मल बाबा:- बेटा आप क्या करते हो..??
पप्पू:- शादी होने के लिये कौनसा काम उचित रहेगा बाबा..??
निर्मल बाबा:- तुम मिठाई कि दुकान खोल दो..किरपा आनी शुरू जायेगी..
पप्पू:- बाबा, वो खोली हुई है, मेरे फादर कि मिठाई कि हि दुकान है...
बाबा:- दुकान शनिवार के दिन सुबह ९ बजे खोल दिया करो...
पप्पू:- शनि मंदिर के पास हि मेरी दुकान है और ९ बजे हि खोलता हुं...
बाबा:- काले रंग के कुत्ते को मिठाई खिलाया करो...
पप्पू:- मेरे घर में बाबा एक काला कुत्ता हि है, सुबह शाम उसको मिठाई खिलाता हुं...
बाबा:- सोमवार को शिव मंदिर जाया करो...किरपा आनी शुरू जायेगी..
पप्पू:- मैं केवल सोमवार हि नही हरदिन शिव मंदिर जाता हुं बाबा...
बाबा:-कितने भाई बहन है...??
पप्पू:- बाबा आपके हिसाब से 'शादी होने के लिये' कितने भाई बहन होने चाहिये..??
बाबा:- दो भाई और एक बहन..
पप्पू:- मेरे तो सच में दो भाई और एक बहन है बाबा...
बाबा:- दान किया करो..
पप्पू:- बाबा मैने अनाथ आश्रम खोल रखा है, रोज दान करता हुं...
बाबा:- बद्रीनाथ कितनी बार गये हो ..??
पप्पू:- बाबा आपके हिसाब से 'शादी होने के लिये' कितनी बार बद्रीनाथ जाना चाहिये..??
बाबा:- कम से कम २ बार...
पप्पू:- मैं ३ बार जा चुका हुं बाबा...बाबा, एक सवाल पुछु आपसे..??
बाबा:- हां बेटा जरूर...
पप्पू:- क्या मेरे माथे पे आपको 'चुतीया' लिखा हुआ दिख रहा है..??
बाबा:- नही तो...
पप्पू:- तो फिर क्युं बैठे बैठे इतने सारे लोगोंको चुतीया बनाते हो..?? और एक बात बोलू बाबा...??
बाबा:- हां बोलो..
पप्पू:- मैं पहले से शादीशुदा हुं, और दो बच्चोंका बाप भी..इधर से गुजर रहा था, सोचा जाते जाते थोडी उंगली कर दू और आपकी पोल खोल दू...
Friday, August 2, 2013
गाय
एक लडका अपने गाँव मे गाय चरा रहा था..
एक बाहर से आये हुये सज्जन ने उससे पूछा "
एक गाय कितना चारा खाती है..?? "
लडके ने पूछा " कौन सी वाली गाय..??
काली वाली या फिर सफेद वाली..?? "
सज्जन ने कहा " काली वाली..."
लडके ने कहा " लगभग पांच किलो.."
सज्जन ने पूछा " और सफेद वाली...?? "
लडके ने कहा " वो भी लगभग पांच किलो.."
सज्जन ने पूछा " गाय दूध
कितना देती है...?? "
लडके ने पूछा " कौन सी वाली...??
काली वाली या फिर सफेद वाली.."
सज्जन ने कहा " काली वाली..."
लडके ने जवाब दिया " दस लीटर दूध
देती है.."
सज्जन ने पूछा " और सफेद वाली कितना दूध
देती है...?? "
लडके ने कहा " सफेद वाली भी दस लीटर दूध
देती है..."
सज्जन ने चिड कर कहा " अबे उल्लू के पट्ठे..!!
जब दोनो ही एक ही बराबर खाती है और
एक ही बराबर दूध देती है..तो अलग
क्यों बता रहा है..? "
लडके ने कहा " वो काली वाली गाय मेरे
पिताजी की है इसलिये..."
सज्जन ने झल्लाकर पूछा " तो फिर ये सफेद
वाली गाय किसकी है...?? "
लडके ने कहा
>>>>
>>>>
>>>>
" ये भी मेरे पिताजी की ही है.."
एक बाहर से आये हुये सज्जन ने उससे पूछा "
एक गाय कितना चारा खाती है..?? "
लडके ने पूछा " कौन सी वाली गाय..??
काली वाली या फिर सफेद वाली..?? "
सज्जन ने कहा " काली वाली..."
लडके ने कहा " लगभग पांच किलो.."
सज्जन ने पूछा " और सफेद वाली...?? "
लडके ने कहा " वो भी लगभग पांच किलो.."
सज्जन ने पूछा " गाय दूध
कितना देती है...?? "
लडके ने पूछा " कौन सी वाली...??
काली वाली या फिर सफेद वाली.."
सज्जन ने कहा " काली वाली..."
लडके ने जवाब दिया " दस लीटर दूध
देती है.."
सज्जन ने पूछा " और सफेद वाली कितना दूध
देती है...?? "
लडके ने कहा " सफेद वाली भी दस लीटर दूध
देती है..."
सज्जन ने चिड कर कहा " अबे उल्लू के पट्ठे..!!
जब दोनो ही एक ही बराबर खाती है और
एक ही बराबर दूध देती है..तो अलग
क्यों बता रहा है..? "
लडके ने कहा " वो काली वाली गाय मेरे
पिताजी की है इसलिये..."
सज्जन ने झल्लाकर पूछा " तो फिर ये सफेद
वाली गाय किसकी है...?? "
लडके ने कहा
>>>>
>>>>
>>>>
" ये भी मेरे पिताजी की ही है.."
Thursday, August 1, 2013
किताब
एक आदमी लायब्रेरियन के पास पंहुचा : "भाई साहब आप मुझे आत्महत्या पर कोई किताब दे सकते है ।
लायब्रेरियन : नहीं दे सकता । आप लौटायेंगे नहीं !
लायब्रेरियन : नहीं दे सकता । आप लौटायेंगे नहीं !
Tuesday, July 30, 2013
शिकायत
जज :यह लड़का तुम्हें कब और कहाँ छेड़ता था?
लड़की : यह पूरा साल मेरे कमरे में रात को आकर मुझे छेड़ता था.
जज : फिर तुमने इसकी शिकायत कब की?
लड़की : जब यह एक रात छेड़ने नहीं आया.
Sunday, July 28, 2013
डैडी और मॉम
एक बार संता और बंता के बीच झगड़ा चल रहा था.
संता ने कहा- मेरे डैडी तुम्हारे डैडी से ज्यादा अच्छे हैं.
बंता- वो तो हो ही नहीं सकता.
संता फिर बोला- मेरी मॉम तुम्हारी मॉम से ज्यादा अच्छी हैं.
बंता- हाँ! यह हो सकता है. क्योंकि यह बात तो मेरे डैडी भी हमेशा कहते रहते हैं.
संता ने कहा- मेरे डैडी तुम्हारे डैडी से ज्यादा अच्छे हैं.
बंता- वो तो हो ही नहीं सकता.
संता फिर बोला- मेरी मॉम तुम्हारी मॉम से ज्यादा अच्छी हैं.
बंता- हाँ! यह हो सकता है. क्योंकि यह बात तो मेरे डैडी भी हमेशा कहते रहते हैं.
संता का दिमाग
दीवार पर लिखा था “यहां कुत्ते सुसु करते हैं!”
संता ने वहां सुसु किया और फिर हंस कर बोला: इसे कहते हैं दिमाग सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा.
गणित
एक बेटा अपने पापा से पूछता है: पापा एक और एक कितने होते हैं?
पापा : बेशर्म, तुझे कुछ नहीं आता। जा अंदर से कैलकुलेटर लेकर आ।
पापा : बेशर्म, तुझे कुछ नहीं आता। जा अंदर से कैलकुलेटर लेकर आ।
Saturday, July 27, 2013
कंजुस बनिया !
एक बार एक बनिया ट्रेन मे सफर कर रहा था ।
एक स्टेशन पर उसके सामने एक चिनी आदमी आ कर बैठ गया ।
कुछ देर बाद उस चिनी आदमी को मच्छर काटने लगा । उसने उस मच्छर को पकडा और खा लिया ।
थोडी देर बाद जब बनिये को भी मच्छर काटने लगा तो उसने मच्छर पकड लिया और चिनी से पूछा," खरिदो गे क्या ?"
एक स्टेशन पर उसके सामने एक चिनी आदमी आ कर बैठ गया ।
कुछ देर बाद उस चिनी आदमी को मच्छर काटने लगा । उसने उस मच्छर को पकडा और खा लिया ।
थोडी देर बाद जब बनिये को भी मच्छर काटने लगा तो उसने मच्छर पकड लिया और चिनी से पूछा," खरिदो गे क्या ?"
मोटरसाइकल
पिताजी (बेटे से): फेल हो या पास तुम्हे मोटरसाइकल लेकर दूंगा.
बेटा: सच पापा
बेटा: सच पापा
पिताजी: हां, पास हुआ तो पल्सर कॉलेज जाने के लिए और फेल हुआ तो राजदूत दूध बेचने के लिए.
Friday, July 26, 2013
एक्सपायरी डेट
पत्नी (पति से) - इतनी देर हो गई, आखिर क्या ढूंढ रहे हो?
पति (पत्नी से)- कुछ भी नहीं.
पत्नी (पति से)- कुछ तो जरूर खोया है! चार घंटे से मैरिज सर्टिफिकेट को उलट-पलट रहे हो.
पति (पत्नी से)- देख रहा हूं कि इसकी एक्सपायरी डेट कहां है?
पति की दुविधा
पति – क्यों न आज की चाय बाहर चलकर पी जाए .
पत्नी – क्यों ? तुम्हें क्या लगता है कि मैं चाय बनाते-बनाते थक गई हूं ?
पति – अरे नहीं, दरअसल मैं ही कप प्लेट धोते-धोते तंग आ गया हूं .
बुरा क्या है?
पत्नी – अजी, यह जो आप पैंट बार-बार ऊपर खींचते हो, वह बहुत बुरा लगता है.
पति - मेरा खयाल है अगर मैं पैंट ऊपर न खींचूं तो और भी बुरा लगेगा.
पति - मेरा खयाल है अगर मैं पैंट ऊपर न खींचूं तो और भी बुरा लगेगा.
टेस्ट
संता की मां की तबियत खराब हो गई. वह अपनी मां को लेकर अस्पताल गया.
डॉक्टर ने कहा, “इनके कुछ टेस्ट होंगे.”
संता – हे भगवान, अब क्या होगा “मेरी मां तो अनपढ़ है”
डॉक्टर ने कहा, “इनके कुछ टेस्ट होंगे.”
संता – हे भगवान, अब क्या होगा “मेरी मां तो अनपढ़ है”
रेडीओ
संता - तुमने मुझे धोखा दिया है.
दुकानदार – नहीं साहब मैंने आपको अच्छी क्वालिटी का रेडियो दिया है.
संता – इसपे लिखा है मेड इन जापान लेकिन चालू करो तो बोलता है ऑल इंडिया रेडियो.
दुकानदार – नहीं साहब मैंने आपको अच्छी क्वालिटी का रेडियो दिया है.
संता – इसपे लिखा है मेड इन जापान लेकिन चालू करो तो बोलता है ऑल इंडिया रेडियो.
Thursday, July 25, 2013
चोर
एक रात एक घर में चोर घुस आया. खटपट सुनकर मालिक की आंख खुल गई.
मालिक – कौन है ?
चोर – म्याऊं.
मालिक – कौन है ?
चोर – म्याऊं.
मालिक – कौन है ?
चोर – अबे साले बिल्ली हूं बिल्ली.
Subscribe to:
Posts (Atom)