Tuesday, July 30, 2013

शिकायत

जज :यह लड़का तुम्हें कब और कहाँ छेड़ता था?
लड़की : यह पूरा साल मेरे कमरे में रात को आकर मुझे छेड़ता था.
जज : फिर तुमने इसकी शिकायत कब की?
लड़की : जब यह एक रात छेड़ने नहीं आया.

Sunday, July 28, 2013

डैडी और मॉम

एक बार संता और बंता के बीच झगड़ा चल रहा था.

संता ने कहा- मेरे डैडी तुम्हारे डैडी से ज्यादा अच्छे हैं.

बंता- वो तो हो ही नहीं सकता.

संता फिर बोला- मेरी मॉम तुम्हारी मॉम से ज्यादा अच्छी हैं.

बंता- हाँ! यह हो सकता है. क्योंकि यह बात तो मेरे डैडी भी हमेशा कहते रहते हैं.

संता का दिमाग

दीवार पर लिखा था “यहां कुत्ते सुसु करते हैं!”
संता ने वहां सुसु किया और फिर हंस कर बोला: इसे कहते हैं दिमाग सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा.

गणित

एक बेटा अपने पापा से पूछता है: पापा एक और एक कितने होते हैं?

पापा : बेशर्म, तुझे कुछ नहीं आता। जा अंदर से कैलकुलेटर लेकर आ।

Saturday, July 27, 2013

कंजुस बनिया !

एक बार एक बनिया ट्रेन मे सफर कर रहा था ।

एक स्टेशन पर उसके सामने एक चिनी आदमी आ कर बैठ गया ।

कुछ देर बाद उस चिनी आदमी को मच्छर काटने लगा । उसने उस मच्छर को पकडा और खा लिया ।

थोडी देर बाद जब बनिये को भी मच्छर काटने लगा तो उसने मच्छर पकड लिया और चिनी से पूछा," खरिदो गे क्या ?"

मोटरसाइकल

पिताजी (बेटे से): फेल हो या पास तुम्हे मोटरसाइकल लेकर दूंगा. 

बेटा: सच पापा

पिताजी: हां, पास हुआ तो पल्सर कॉलेज जाने के लिए और फेल हुआ तो राजदूत दूध बेचने के लिए.

Friday, July 26, 2013

एक्सपायरी डेट

पत्नी (पति से) - इतनी देर हो गई, आखिर क्या ढूंढ रहे हो?
पति (पत्नी से)- कुछ भी नहीं.
पत्नी (पति से)- कुछ तो जरूर खोया है! चार घंटे से मैरिज सर्टिफिकेट को उलट-पलट रहे हो.
पति (पत्नी से)- देख रहा हूं कि इसकी एक्सपायरी डेट कहां है?

पति की दुविधा

पति – क्यों न आज की चाय बाहर चलकर पी जाए .
पत्नी – क्यों ? तुम्हें क्या लगता है कि मैं चाय बनाते-बनाते थक गई हूं ?
पति – अरे नहीं, दरअसल मैं ही कप प्लेट धोते-धोते तंग आ गया हूं .

बुरा क्या है?

पत्नी – अजी, यह जो आप पैंट बार-बार ऊपर खींचते हो, वह बहुत बुरा लगता है.

पति - मेरा खयाल है अगर मैं पैंट ऊपर न खींचूं तो और भी बुरा लगेगा.

टेस्ट

संता की मां की तबियत खराब हो गई. वह अपनी मां को लेकर अस्पताल गया.

डॉक्टर ने कहा, “इनके कुछ टेस्ट होंगे.”

संता – हे भगवान, अब क्या होगा “मेरी मां तो अनपढ़ है”

रेडीओ

संता - तुमने मुझे धोखा दिया है.

दुकानदार – नहीं साहब मैंने आपको अच्छी क्वालिटी का रेडियो दिया है.

संता – इसपे लिखा है मेड इन जापान लेकिन चालू करो तो बोलता है ऑल इंडिया रेडियो.

Thursday, July 25, 2013

चोर

एक रात एक घर में चोर घुस आया. खटपट सुनकर मालिक की आंख खुल गई.
मालिक – कौन है ?
चोर – म्याऊं.
मालिक – कौन है ?
चोर – म्याऊं.
मालिक – कौन है ?
चोर – अबे साले बिल्ली हूं बिल्ली.